हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी में दो थानों का गैंगस्टर शामिल है। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि सतनाम साक्षी घाट के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान स्कूटी में दो युवकों को आते देखा गया। पुलिस कर्मियों की चेकिंग देख कर स्कूटी सवार ने मोड़ कर भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर चलते भागने में सफल नहीं हो पाए। वाहन के कागज मांगे तो बगले झांकने लगे। थाने लाकर पूछताछ में करने पर खुलासा किया स्कूटी चोरी की है। पूछताछ में अपने नाम रूपेश नेगी उर्फ कार्तिक पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गैंडीखाता निकट शहीद मनोज सिंह स्कूल थाना श्यामपुर व प्रह्लाद उर्फ आशु पुत्र भारत ग्राम अड$वारी तहसील लहरपुर सकरन जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रूपेश नेगी पर अलग—अलग थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। थाना रायवाल व थाना कोटद्वार में उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।