– एक से आठ मार्च यातायात प्लान
– शहरभर में बनाए तीन जीरो जोन
हरिद्वार।
फाल्गुन कांवड़ मेले की शुरुआत होने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली। जनपद में आठ मार्च तक यातायात प्लान को बदला गया। बाहर से आने वाले वाहनों को निर्धारित रूट से पार्किंग में खड़े होंगे। कांवड़ियों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर शहर भर में तीन जीरो जोन बनाए गए हैं। आठ दिन चलने वाले मेले में लाखों कांवडिय़े गंगा जल भरने तीर्थनगरी में आते हैं। चण्डी चौक से वाल्मिकी चौक व शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड$ी तक जीरो जोन रहेगा व भीमगोड$ा बैरियर से हरकी पौड$ी तक जीरो जोन बनाया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि फाल्गुन कांवड़ मेले के मद्देनजर जनपद में यातायात प्लान बदला गया है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग निर्धारित की गयी है। दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर नारसन मंगलौर कोर कालेज ख्याति ढाबा गुरूकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक हरिद्वार आयेेंगे। पार्किंग स्थल अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमकादड$ टापू रहेंगे।
भीड़ बढऩे पर पार्किंग बैरागी कैम्प रहेगी। पंजाब हरियाणा सहारनपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर बिजौली चौक से होते हुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा गुरूकुल कांगड़ी हरिद्वार आयेंगे। वाहनों के लिए पार्किंग अलकनन्दा दीनदयाल पंतद्वीप चमकादड$ टापू होगी। कांवड$ मेला के दौरान वाहनों का दबाव बढ़ने पर पंजाब—हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले कांवडि$यों के समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। नजीबाबाद से स्नान हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग बनायी गयी है। छोटे वाहन नजीबाबाद चिडियापुर श्यामपुर चण्डी चौकी चण्डी चौक आयेंगे। वाहनों के लिए दीनदयाल पंतद्वीप चमकादड$ टापू में पार्किंग बनायी गई है। बड़े वाहन नजीबाबाद चिडियापुर श्यामपुर से डायवर्ट किया जायेगा। गौरीशंकर, नीलधारा में पार्किंग रहेगी। देहरादून ऋषिकेश से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों नेेपाली फार्म रायवाला दूधाधारी तिराहा से आयेेंगे पार्किंग मोतीचूर होगी। सिडकुल शिवालिक नगर की आेर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट सिडकुल शिवालिक नगर भगत सिंह चौक रानीपुर मोड$ प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग होंगे। दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान सेफ पार्किंग हरिराम इण्टर कालेज में पार्क किया जायेगा । नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों को नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाली समस्त बसों के लिए रोडवेज बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग में रहेगा । बिजनौर की आेर से आने एवं बिजनौर जाने वाले समस्त भारी वाहन हरिद्वार से मण्डावली बिजनौर उत्तर प्रदेश तक पूर्णत: वर्जित होंगे।