उत्तराखंड हरिद्वार

रवासन में चल रहा कम रॉयल्टी पर अधिक खनन सामग्री का परिवहन

हरिद्वार।

लालढांग क्षेत्र के रवासन नदी में बीते गुरुवार को एक पट्टे पर खनन कार्य शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार कटे बड़े स्थित वन विभाग की चौकी जहां पर निगम के खनन वाहन कांटे पर ठुलकर बाहर आते हैं पर प्राइवेट खनन पट्टे से ओवरलोड खनन वाहन निकाले जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि जीबी इंफ्राटेक दिल्ली को नेशनल हाईवे के निर्माण के नाम पर खनन पट्टे की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है। जिसमें पट्टा धारक द्वारा परमिशन की आड़ में 25 परसेंट ही रॉयल्टी देकर कई गुना अधिक खनन सामग्री का परिवहन किया जा रहा है। मशीनों के द्वारा खनन किया जा रहा है वन विभाग की चौकी से कांटे पर निकालने के बावजूद भी वन कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटेबढ में इस पट्टे से खनन करने वाले वाहन बिना किसी रॉयल्टी के खनन सामग्री आसपास के स्टोन क्रशरों पर डाल रहे हैं। इतना ही नहीं खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने परमिशन से अधिक मशीन खनन क्षेत्र में उतार दी है और अपने पेट खनन पट्टे के अलावा आसपास के किसानों की भूमि को भी खोद डाला है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *