हरिद्वार।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड$ा को जिलाधिकारी द्वारा गठित जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति में पुन: सदस्य बनाया गया। पूर्व में भी वह इस समिति में 5 साल अपनी सेवाएं दे चुके है। होटल व्यवसायी संदीप अरोड$ा ने कहा कि मुझ पर पुन: विश्वास जताने के लिए वह राज्य सरकार, जिला समाज कल्याण विभाग, जिलाधिकारी और संपूर्ण मूक बधिर एवं दिव्यांग समाज का दिल से आभार व्यक्त करते है और मूक बधिर एवं दिव्यांग हितों को लेकर हमेशा की तरह संघर्षरत रहेंगे। मूक बधिर और दिव्यांग की विभिन्न समस्याआें जैसे रोजगार, पेंशन, इंटरप्रेटर, आवास, शिक्षा, व्यावसायिक ट्रेनिंग, विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के उपकरण, सुगम भारत अभियान सहित अन्य समस्याआें के निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा। जिला समाज कल्याण विभाग, जिलाधिकारी और शासन प्रशासन से वार्ता और बैठकें की जाएगी।