Uncategorized

कलयुग:पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

लक्सर।
दो दिन पूर्व खानपुर थाने के हस्तमौली गांव में रात्रि में एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस टीम द्वारा हत्या का 48 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कलयुगी पुत्र ही पिता का हत्यारा निकला हैं। आरोपित ने पिता की रोक-टोक करने की आदत से परेशान होकर पिता की हत्या की है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
लक्सर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि 23 मई की रात्रि में खानपुर थाने के हस्तमौली गांव निवासी सौरभ पुत्र मलखान द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई थी कि उसके पिता की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी की। मौके पर एक व्यक्ति मलखान पुत्र स्वर्गीय महेन्द्र सिंह मृत अवस्था में पड$ा पाया गया। जिसके सीने में गोली मारी गई  थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
उन्होने बताया कि पुलिस टीम ने मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि मृतक मलखान एक साधारण जीवन जीता था, किंतु उसे शराब पीने की लत थी। उसका बड$ा पुत्र सूरज भी घर पर ही रहता था और अधिकतर समय मोबाइल में पबजी, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर व्यस्त रहता था। मृतक का पुत्र सूरज लड$कियों से भी फोन पर बातें किया करता था जिस पर मृतक मलखान को आपत्ति थी। मलखान द्वारा अपने पुत्र को बेवजह समय बर्बाद न करने के लिए अक्सर टोका—टोकी की जाती थी। आरोपित द्वारा पुलिस को बताया कि उसके पिता खुद तो कुछ काम धंधा नही करते थे, तथा उसकी मां दिहाड$ी मजदूरी पर जाती थी, उसके पिता उसकी मां पर बोझ बनते जा रहे थे। जिस कारण मृतक का उसके बड$े पुत्र सूरज से लगातार विवाद हो रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन भी मृतक और उसके पुत्र सूरज के बीच मामूली विवाद हुआ था। रात्रि में जैसे ही मलखान घर के बाहर चारपाई पर सोया था, तभी उसके पुत्र सूरज ने उसके सीने में गोली मार दी और फिर चुपचाप अपने बिस्तर पर लेट गया। घर पर मृतक की पत्नी और छोटा पुत्र भी मौजूद थे, जो गहरी नींद में सो रहे थे। गोली की आवाज से घर में हल्की सी हलचल तो हुई, परंतु कोई स्पष्ट  स्थिति न पाकर सभी पुन: सो गए। उन्होने बताया कि प्रात: चार बजे जब मृतक की पत्नी ने पति को उठाने का प्रयास किया तो वह खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर जब सूरज से सघन पूछताछ की, तो आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अपने पिता की रोज-रोज की डांट से परेशान था। इसी कारण उसने अपने पास मौजूद 12 बोर के तमंचे से पिता की हत्या कर दी और हत्या के बाद तमंचे को पास ही गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। इसके बाद मुकदमे में संबंधित धाराआें में बढ$ोतरी की गई और आरोपित सूरज को  न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बॉक्स
हत्या के शीघ्र खुलासे को लेकर पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 50 रुपए का इनाम एवं पुलिस महानिरीक्षक गढवाल द्वारा 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *