हरिद्वार।
शुक्रवार को दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने वाली राष्ट्रव्यापी संस्था समष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) ने चंडीघाट स्थित चिदानंद कुष्ठ आश्रम में नेत्र जांच शिविर आयोजित कर 17 वां स्थापना दिवस मनाया। हंस फाउंडेशन के नेत्र सर्जन डा. संजय नौटियाल और सक्षम के दायित्वधारियों ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। हंस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित नेत्र जांच शिविर में 5१ मरीजों ने नेत्र जांच कराई। कई मरीजों को आंखों की ड्राप्स और चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। मरीजों के नेत्र जांच कर रहे डा. संजय नौटियाल ने बताया कि 15 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद सहित गंभीर समस्या है। 15 में से कुल आठ मरीजों को डॉक्टर मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए हंस अस्पताल ले गए। हंस फाउंडेशन की ओर से इन सभी मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन दूरबीन से नि:शुल्क किया जा रहा है। टीम में कार्डिनर रविकांत, सुपरवाइजर प्रमोद रौतियाल, धीरज आदि शामिल रहे। जिलाध्यक्ष संदीप अरोड$ा ने कहा कि कुष्ठ आश्रम के मरीजों के साथ साथ कई मूक बधिर और दिव्यांग जनों के नेत्र की भी जांच करवाई गई। जिला सचिव मानसी मिश्रा ने सक्षम का इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य उन मरीजों को सहायता प्रदान करना है, जो दिव्य हॉस्पिटल जाने में असमर्थ है। हंस फाउंडेशन ने उन्हें हास्पिटल ले जाने में गाड़ी की नि:शुल्क व्यवस्था की। सहायक जिलाध्यक्ष सोनिया अरोड$ा ने मूक बधिर जनो और डॉक्टरों के बीच भाषा संवाद का कार्य किया। शिविर में सक्षम के सह सचिव आरती मेहता, सदस्य विमलेश गौर, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सीमा चौहान, मूक बधिर सरदार मोंटू, विवेक केशवानी, विध्यांशु खुल्लर, गिरीशचंद्र पेपने, अभय सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति के सचिव ललिता रावत, आदर्श युवा समिति की काउंसलर सुनीता देवी आदि ने शिविर में अपना सहयोग दिया।