उत्तराखंड हरिद्वार

पुलिस  ने चवालीस लाख के मोबाइल फोन वापस लौटाए

पुलिस  ने चवालीस लाख के मोबाइल फोन वापस लौटाए
-300 से ज्यादा मोबाइल वापस मिलने पर खुश दिखे मोबाइल स्वामी

हरिद्वार ।
जुलाई महीने की शुरुआत मोबाइल फोन मिल जाने के साथ अच्छी रही। करीब तीन सौ से ज्यादा लोगों को अपने गुम हुए मोबाइल फोन वापस मिल गए। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद लापता फोन बरामद किए । बरामद फोन की कीमत करीब चवालीस लाख रुपए बताई जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कान्फ्रेंस हाल में मोबाइल स्वामियों को फोन लौट कर उनके चेहरे में खुशी चमक बढ़ा दी। फोन की उम्मीद खो चुके लोगों को फोन वापस मिल जाना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं था। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर साईबर सेल टीम ने जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल खोने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में अंकित मोबाइल विवरण को सीईआईआर पोर्टल एवं सर्विलांस थानो के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से 44 लाख रुपये से अधिक बाजार कीमत के 300 से अधिक मोबाइल फोनों को रिकवर किया गया। फोन मिल जाने पर फोन स्वामियों को टीम की ओर से जानकारी दी गई। सभी मोबाइल स्वामियों को इस घड़ी का इंतजार था कि उनका लापता फोन उनके हाथ में आ जाए। मोबाइल फोन बात करने का माध्यम नहीं बल्कि जरूरी दस्तावेज समेत अनेक जानकारियां संकलन रखने का जरिया है। जिसके लापता हो जाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण संकलन समाप्त हो जाते हैं। जनपद पुलिस मुख्यालय के कांफ्रेंस हल में जैसे ही लिस्ट से नाम बोलकर मोबाइल दिए जा रहे थे वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे में बेसब्री झलक रही थी। अपना नाम बोलने का इंतजार था धीरे-धीरे मौजूद सभी लोगों के हाथों में अपने—अपने मोबाइल फोन थे। मोबाइल फोन मिल जाने पर एक अजीब सी खुशी देखी जा रही थी। पुलिस टीम का सभी ने शुक्रिया अदा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 2024 में जनपद पुलिस ने 668 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *