Uncategorized

ड्यूटी में अपर उप निरीक्षक की हार्टअटैक से मौत -अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुआ हादसा

हरिद्वार।
कांवड मेले की तैयारी में हरकी पैड़ी से अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल अपर उप निरीक्षक की अचानक तबीयत बिगड गई  जिन्हें अस्पताल ले जाया। गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्टअटैक मानी जा रही है। दरोगा की मौत की खबर पर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड$ गई । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। कांवड$ मेले में हरकी पैड़ी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। श्यामपुर थाने में तैनात अपर पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गोसाई अतिक्रमण हटाओ अभियान में ड्यूटी करने आए थे। क्षेत्र से आलाधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गोसाई सीने में दर्द होने की बात करते—करते नीचे गिर गए । टीम में शामिल पुलिस जवान उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर दरोगा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड$ गई। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले अपर उप निरीक्षक ने गुमानीवाला ऋषिकेश में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। वर्तमान में थाना श्यामपुर में तैनात थे। अपने कर्तव्य निष्ठा की प्रति विभाग में अलग पहचान रखने वाले वीरेंद्र सिंह गोसाई की मौत ने सभी को झकझोर के रख दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह, श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा समेत पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर मृतक दरोगा के परिजनों को सांत्वना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *