हरिद्वार।
फर्जी ई-रवन्ना मामले में कार्यवाही करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
प्रभारी खान अधिकारी व खान निरीक्षक मौहम्मद काजिम ने रविवार को थाना श्यामपुर में विनय पुत्र हेमराज ङ्क्षसह निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर, संजय उर्फ संजू पुत्र कशमीरी ङ्क्षसह निवासी पीलीपडाव श्यामपुर व नकुल पुत्र स्व$रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली श्यामपुर फर्जी रवन्ना तैयार कर राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद््मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि उपकरण व रवन्ना की असल व कूटरचित प्रतियां बरामद कर ली। पुलिस टीम में थानायक्ष नितेश शर्मा, विवेकच एसआई अंजना चौहान, कांस्टेबल राहुल देव, जितेन्द्र घिल्डियाल, सुशील चौहान व होमगार्ड रोहित सिंह शामिल रहे।