Uncategorized

हरिहर आश्रम कनखल में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आज

-मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं
हरिद्वार।
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज की सद्प्रेरणा से नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिक्त्सिा शिविर में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।
यह जानकारी एंसीएंट हेरिटेज फाउंडेशन के विष्णु प्रसाद जोशी ने बताया समाज के साधनहीन वर्ग के लिए समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिए स्वामी अवधेशानन्द पालीक्लिनिक हरिहर आश्रम कनखल में मेदांता हास्पिटल के सहयोग से विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रक्त जांच, ईसीजी, रक्तचाप और हड्डियों की बीएमडी जांच, एक्स रे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आम जनमानस उपस्थित होकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाआें का लाभ उठा सकते हैं। श्री पंचदशनाम जूना अखाड$े की गुरुगद्दी हरिहर आश्रम कनखल में प्रति माह नियमित रूप से एेसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *