-विभिन्न ट्रेड युनियनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रषित किया
-मजदूर संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया पूंजीपतियों के प्रति मित्रता दिखाने का आरोप
हरिद्वार।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में इंकलाबी मजदूर केंद्र, संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा और अन्य सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से एक जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूर विरोधी लेबर कोड्स को रद्द करने, सार्वजनिक संपत्तियों के निजीकरण को रोकने और ठेका प्रथा को समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने दोपहर 12 बजे से 3:३0 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध सभा का आयोजन किया। इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने विरोध प्रदर्शन में अपनी बात रखते हुए कहा कि एंकर पैनासोनिक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को 15 दिन का समय दिया गया था कि वे पंकज कुमार, जय प्रकाश, गोविंद सिंह, ब्रिजेश कुमार, महिपाल सिंह, संदीप कुमार, अभिषेक पाल, सूरज अवस्थी, सुनील कुमार, अरुण और नासिर अहमद सहित सौ अज्ञात मजदूरों पर दर्ज मुकदमे वापस लें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं होता है तो पूरे सिडकुल में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 4 मई को भी एंकर पैनासोनिक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन का पुतला फूंककर मजदूरों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की गई थी। इंकलाबी मजदूर केंद्र ने आरोप लगाया कि एंकर पैनासोनिक प्रबंधन द्वारा महिला मजदूरों का आर्थिक शोषण के साथ—साथ भयानक मानसिक उत्पीड$न किया जा रहा था। 2 साल से काम करने के बावजूद उन्हें केवल 18 से 2 हजार रुपए दिए जा रहे थे। इसके अलावा 8—10 सालों से काम कर रहे ठेका मजदूरों को स्थायी करना तो दूर, उन्हें मात्र 1१ हजार रुपए में निचोड$ा जा रहा था। इन्हीं परिस्थितियों के चलते चार हजार से अधिक महिला मजदूरों को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड$ा। मजदूर संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर पूंजीपतियों के प्रति मित्रता दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पूंजीपतियों और उनके प्रबंधन के खिलाफ कोई शिकायत नहीं सुनती और न ही कोई एफआईआर दर्ज करती है। जबकि पूंजीपतियों की शिकायत पर वे मिनटों में कार्रवाई करते हैं। विरोध प्रदर्शन और सभा में इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार, जय प्रकाश, संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा से जुड$ी भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार, फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के महामंत्री गोविंद सिंह, अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, देव भूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान यूनिलीवर के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, महामंत्री दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, एवरेडी मजदूर यूनियन के महामंत्री अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, सतीश चंद्र, चंद्रशेखर, कर्मचारी संघ सत्यम आटो के महिपाल सिंह, किर्बी श्रमिक कमेटी के संदीप कुमार, अभिषेक, सूरज अवस्थी, प्रदीप सालार, गौतम कुमार, अरुण, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के नासिर अहमद सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित रहे।