उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

कांग्रेस पार्टी का सामना भाजपा जैसी झूठी और फरेबी पार्टी से है : रावत

हरिद्वार।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सामना भाजपा जैसी झूठी और फरेबी पार्टी से है। इसीलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल करने वाले कांग्रेसी पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम को नई दिशा देने के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। वहीं हारे हुए प्रत्याशियों को हौसला बुलंद रखने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अगली बार बाजी पलटने के लिए तैयार रहना होगा, लेकिन इसके लिए सक्रियता बढ$ाने के साथ ने लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास करना होगा। हरीश रावत ने सम्मान समारोह से दूरी बनाए रखने वाले कांग्रेसियों पर भी जमकर प्रहार किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस परिवार की आेर से निवर्तमान मेयर, मेयर प्रत्याशी एवं विजयी एवं पराजित कांग्रेसी पार्षदों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में किया गया। पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल ने कहा पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुट का परिचय देते हुए कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अनीता शर्मा को विजय श्री का वरन कराया था लेकिन इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस रणनीति बनाने में नाकाम रही। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने कहा चुनाव में कांग्रेसी वोट कटने की शिकायत करते हैं लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वह घर-घर जाकर लोगों के वोटर लिस्ट चेक करें और जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं उन्हें जुड$वाने का और फर्जी वोटरों के नाम को कटवाने का कार्य करें। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता चोखेलाल एवं संचालन प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने किया। कांग्रेस के विजयी पार्षदों में सुनील कुमार सिंह, अंजू देवी चौधरी बलजीत, हिना प्रवीण, तिका सिंह, सुमित त्यागी, सनी कुमार, शबाना मंसूरी, अरशद ख्वाजा, निखिल सोदाई, महावीर वशिष्ठ,  खुर्शीदा, दीपक कपूर, बीना जाटव, तनीषा गुप्ता, विशाल अग्रवाल, कमलेश भारद्वाज, दीपिका गुप्ता, शालू आहूजा, आशु श्रीवास्तव, नेहा शर्मा, कमलेश देवी, पराग मिश्रा, विशाल अग्रवाल को निकाय चुनाव में कड़ा संघर्ष करने के लिए स्मृति सिंह देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामयश सिंह, अनिल चौधरी, विकास चंद्रा, रचना शर्मा, अंजू द्विवेदी, अशोक शर्मा, रवीश भटीजा,  विभाष मिश्रा, उदयवीर चौहान, जतिन हांडा, विशाल प्रधान, मनोज जाटव  सहित अन्य कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *