लक्सर।
तहसील प्रशासन की टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मदरसो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र में अभी और भी मदरसों की जांच करने पर संचालको द्वारा उनसे संबंधित कागजात नही दिखाए जाने पर उन्हें भी सील किया जाएगा।
लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शासन के आदेश पर तहसील प्रशासन की टीम पिछले कई दिनों से मदरसों पर कार्रवाई कर रही है। तहसीलदार का कहना था कि क्षेत्र में जो मदरसे संचालित हो रहे हैं। अधिकांश मसरसों के पास उन्हें संचालित करने के पूरे दस्तावेज नहीं है, न ही उन्हे चलाने के मानक पूरे किए हुए हैं। बताया कि उनके नेतृत्व में शनिवार को शिक्षा विभाग की टीम पहले लक्सर के मखियाली कला गांव में पहुंची। यहां पर मदरसा संचालक मदरसे को संचालित संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। जिसके चलते मदरसो को सील करने की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इसके बाद उनके नेतृत्व में टीम ने मखियाली खुर्द गांव में पहुंचकर मदरसे के संचालित होने से संबंधित दस्तावेज देखे लेकिन वहां पर भी मदरसा संचालक की टीम द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रशासन की टीम के सामने प्रस्तुत नही किया जा सका। जिसके चलते उस मदरसो को भी सील करने की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अभी क्षेत्र में ऐसे इस प्रकार के कई मदरसे आेर भी है। जिनके द्वारा मानक पूरे नही किए गए है। उन्होने बताया कि टीम द्वारा उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।