-स्थानीय निवासियों से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दे और केवल प्रशासन द्वारा दी जा रही जानकारी पर भरोसा कर : असवाल
लक्सर।
पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ$ रहा है। शनिवार को गंगा का जलस्तर 29२.3 मीटर तक पहुंच गया था जो चेतावनी स्तर के करीब है। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ$ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए है। प्रशासन के निर्देश पर बाढ$ चौकियों पर तैनात कर्मचारी एवं पुलिस टीमों द्वारा गंगा तटीय क्षेत्रों में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने तथा गंगा किनारे न जाने की चेतावनी दी जा रही है। गंगा के इलाकों में एसडीआरएफ , जल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तैनात की गई है। आसपास के थानों की फोर्स को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही साथ बाढ$ चौकियों पर भी अलर्ट जारी किया गया है। लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है और समय समय पर जल स्तर की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। स्थानीय निवासियों से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दे और केवल प्रशासन द्वारा दी जा रही जानकारी पर भरोसा करे। अनावश्यक रूप से नदियों के पास न जाएं और बच्चों को भी नदियों से दूर रखें। फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है। यदि वर्षा का सिलसिला लगातार जारी रहा तो जलस्तर के और बढने की आशंका है।