Uncategorized

प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की खंबे से बांधकर की धुनाई

लक्सर।
भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक आशिक की ग्रामीण द्वारा खंभे से बांधकर धुनाई करने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों द्वारा एक युवक की खंभे से बांधकर बेरहमी के साथ जमकर पिटाई करने का वीडियो क्षेत्र में सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक उक्त वीडियो भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव का बताया जा रहा है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। तभी इसकी भनक लगते ही स्थानीय प्रेमिका के परिवार और ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युवक को घेराबंदी कर पकड$ लिया गया। इसके पश्चात प्रेमी युवक को एक खंभे से बांाकर उसकी लाठी डंडों से बेरहमी के साथ पिटाई शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि आरोपी युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की जा रही है, तो वही वीडियो में खंभे से बांाकर पीटा जा रहा युवक दर्द से चीखता हुआ सुनाई दे रहा है। पुलिस द्वारा बुधवार की दोपहर को प्राप्त की गई जानकारी के मुताबिक घटना का संज्ञान लेकर उसकी जांच शुरू कर दी गई है। तो वही आरोपियों द्वारा पीटा जा रहा युवक मुजफ्फरनगर जनपद क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। इस बावत भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया की रामपुर रायघटी गांव में प्रेमी युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *