हरिद्वार-
नजीबाबाद हाईवे पर रसियाबड़ नहर पटरी के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निकट कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का चालक ट्रक के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहन और यात्री घंटों तक फंसे रहे। सूचना मिलने के बाद श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग कराया गया। इसके बाद कंटेनर के क्षतिग्रस्त केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार से आने-जाने वाले भारी वाहनों को रूट डायवर्ट किया, जबकि छोटे वाहनों को कांगड़ी नहर पटरी मार्ग से निकाला गया। वही हादसे के बाद हाईवे के किनारे भारी वाहनों का लंबा जमावड़ा लगा रहा जो देर शाम तक भी हाईवे के किनारे खड़े हुए रात्रि में नो एंट्री खुलने का इंतजार कर रहे हैं तथा नो एंट्री खुलने पर ही रात्रि को अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे ।
दुर्घटनाओं के चलते हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग बाधित, लक्सर से निकाला ट्रैफिक
लक्सर।
हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम के चलते प्रशासन द्वारा यातायात को वाया लक्सर डायवर्ट कर नजीबाबाद बिजनौर के लिए निकाला गया है।
हरिद्वार से नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम के चलते प्रशासनिक निर्देश पर यातायात को वाया लक्सर होकर डायवर्ट कर दिया गया है। बुधवार की दोपहर को प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न घटनास्थलों में सडक दुर्घटनाआें के चलते भारी भरकम जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और दोनों तरफ से भारी जाम के चलते कई राज्यों के पर्यटकों और अन्य क्षेत्र वासियों को भारी फजीहत झेलनी पड$ रही थी। इसके पश्चात हरिद्वार से सुल्तानपुर के रास्ते वाया लक्सर होकर रायसी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को डायवर्ट किया गया है। वही इस दौरान लक्सर क्षेत्र में परिवहन विभाग का दल तैनात कर दिया गया है।




















































