उतराखंड चुनाव 2022 हरिद्वार

भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता बदलाव चाहतीः निरुपण

हरिद्वार।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने प्रेसक्लब में आयेाजित प्रेसवार्ता में बेरोजगारी, महंगाई, नशा और कुम्भ मेला घोटाला जैसे ज्वलंत मुददो को रखा। उन्होने दावा किया कि उत्तराखण्ड में बदलाव की बयार चल रही है। उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता बदलाव करने जा रही है। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार तमाम मोर्चो पर विफल साबित हुई है। उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले महंगाई व बेरोजगारी सर्वाधिक है। उन्होने बेरोजगारी पर आंकडे निकालते हुए कहा कि 2016 में हरीश रावत की सरकार के समय प्रदेश में बेरोजगारी की दर 0. 3 प्रतिशत थी जो मार्च 2020 में बढकर 19 प्रतिशत और 2021 सितंबर के बाद 23 प्रतिशत हो गई है। कहा कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है। तमाम खाद्य पदार्थो के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। कांग्रेस शासन में साढ$े चार सौ रूपए में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर एक हजार रूपए में मिल रहा है। वही उत्तराखण्ड के पहाडी गांवो में यह गैस का सिंलेण्डर दो से तीन हजार तक में ग्रामीणो को लेना पडता है। उन्होने राशन में दाल चावल और खाद्य तेल के तेजी से बढते मुल्य पर भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। संजय निरूपम ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पडा। कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन पर आधारित प्रदेश है। कहा कि 2013 की केदारनाथ आपदा में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने व्यापारियो का दो वर्ष का टैक्स माफ  किया था। कारोना भी एक विशेष प्रकार की त्रास्दी है देश भर में सभी राज्य सरकारों ने व्यापारियों को कुछ ना कुछ राहत अवश्य दी। लेकिन उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी। कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई को नियंत्रित किया जाएगा। युवाआें को रोजगार देने के साथ व्यापारियों को भी राहत दी जाएगी। इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। जिसे घोषणा पत्र के जरिए जनता के सामने रखा जाएगा। संजय निरूपम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कोरोना टेस्ट घोटाले की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है। पाबंदी के बावजूद धार्मिक नगरी में अवैध शराब व स्मैक का कारोबार होना बेहद चिंतनीय व स्थानीय भाजपा विधायक की विफलता है। जनता भाजपा विधायक के बीस वर्षो के कार्य पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार में एंटी इनकंबेंसी है। जिसका फायदा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार को नशे के कारोबार से मुक्ति दिलाना उनका लक्ष्य है। सामाजिक प्रतिबद्धता का पालन करते हुए हरिद्वार को नशा मुक्त रोजगार युक्त शहर बनाया जाएगा। युवा पीढी को बर्बादी की तरफ धकेल रही स्मैक के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगायी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी, कांग्रेस नेत्री गरिमा दोसोनी, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, वीरेंद्र श्रमिक, नितिन तेश्वर आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *