उत्तराखंड हरिद्वार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कालेज में शपथ दिलाई

हरिद्वार।
एसएमजेएन कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘सशक्त लोकतंत्र, मजबूत गणतंत्र’ कार्यक्रम में युवा मतदाताआें की जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का एक संक्षिप्त आयोजन कोविड- 19 की एसआेपी के तहत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीमंहत रविन्द्रपुरी, प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. संजय माहेश्वरी  द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राआें से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्रपुरी ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राआें का मनोबल बढ$ाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने की परम्परा का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थाआें द्वारा सम्भव है। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के उद्देश्यों को युवा ही ऊ र्जावान तरीकों से सक्रिय भागीदारी से आगे बढ$ा सकते हैं। कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एक जागरूक मतदाता द्वारा किये गये मतदान से ही सशक्त लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र बनाया जाना सम्भव है। आदर्श मतदाता वही है जो राष्ट्रीय गौरव की इस परम्परा को जिम्मेदारी से निवर्हन करे। उन्होंने सभी मतदाताआें से 14 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कलेज की छात्रा ब्रांड एम्बेसडर अनन्या भटनागर ने बताया कि महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है।  कार्यक्रम को छात्रों तक रोचक एवं इनोवेटिव माध्यम से पहुंचाया गया तथा ‘सेल्फी प्वाइंट जोन’ बनाकर नवीन मतदाता छात्र-छात्राआें को जोड$ा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती नेहा बत्रा, डा. मनोज कुमार सोही, डा. शिव कुमार चौहान, डा. अमिता श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, डा. आशा शर्मा, डा. मोना शर्मा, दिव्यांश शर्मा, बीएलआे अनीता उनियाल, दीपा पन्त, निर्मला, मंजूषा रानी, आशा, नीतू चौहान, ममता, सुनीता कश्यप, अन्जना, डा. सरोज शर्मा, डा. पदमावती तनेजा, विनित सक्सेना, कु$नेहा सिद्दकी, कु$दीपिका आनन्द, डा. विजय शर्मा, नेहा गुप्ता, अश्वनी कुमार जगता, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डा. सुगंधा वर्मा, रीचा मिनोचा, रिंकल गोयल, आस्था आनन्द सहित कालेज के ईएलसी छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *