उत्तराखंड हरिद्वार

चार धाम यात्रा शुरु होने से पहले ही रोजाना हरिद्वार आ रहे हजारों यात्री व पर्यटक

वीकेंड पर लगने लगा जाम, स्थानीय लोग भी होने लगे परेशान
हरिद्वार।
हालांकि चार धाम यात्रा अभी शुरु नहीं हुई है, लेकिन हरिद्वार का यात्रा सीजन मानो पूरी तरह शुरू हो चुका है। रोजाना हजारों यात्री गंगा में डुबकी लगाने हरिद्वार पहुंच रहे हैं, वहीं वीकेंड यानि शनिवार – रविवार को तो भीषण गरमी में यातायात व्यवस्था को लेकर अभी से पुलिस को पसीने छूटने लगे हैं।
चार धाम यात्रा सीजन 1 मई से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित विभागों को यात्रा सीजन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है। जिला प्रशासन स्तर पर भी बैठकें कर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार अपेक्षाकृत अत्यधिक संख्या में पर्यटकों व श्रद्धालुआें के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन इस सबके बीच फिलहाल यातायात व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है। सामान्य दिनों में भी जहां शहर के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों, चौक, चौराहों पर जाम लगने लगा है तो वहीं वीकेंड शनिवार-रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से आने वालों की भीड$ बेतहाशा बढऩे लगी है। खास तौर पर दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा व पश्चिमी उ. प्र. से लोग शुक्रवार की रात से ही पहुंचना शुरू हो जाते है। शनिवार को तो मानों दिन भर राष्ट्रीय राजमार्ग (दिल्ली—हरिद्वार व मुरादाबाद हरिद्वार) बाहर से आने वालों का सिलसिला जारी रहने लगा है। रविवार को चूंकि ज्यादातर लोग वापसी भी करने लगते हैं तो एेसे में जगह—जगह जाम की स्थिति पैदा होने लगी है। जाम के झाम में फंसे यात्रियों को जहां भीषण गर्मी में खासकर पीने के पानी की गिल्लत हो रही है तो वहीं सडक़ों पर पानी, शिकंजी, जलजीरा बेचने वाले जमकर चांदी कूटने लगे है। जाम के दौरान बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है, वहीं उत्तरी हरिद्वार की आेर आना जाना स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सवब बनने लगा है। जाहिर है कि इन हालात में पुलिस को चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही पसीना बहाना पड़ रहा है।
बाक्स—
क्या कहते हैं एसपी ट्रैफिक
पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि यात्रा सीजन के चरम काल में कई जगह जाम की समस्या पैदा हो जाती है। अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है, जिसके बाद हालात अच्छे से अच्छे किये जाने का प्रयास है। फिलहाल चीला रोड़ की तरफ से वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था करने के साथ हरिलोक, चंडीघाट चौराहा, चंडी चौकी, शांंतिकुंज सहित कई चुनिंदा जगहों पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं सडक़ों पर कहीं भी वाहन खड़ा कर चले जाने वालों के चालान किए जा रहे हैं, वहीं शहर के अंदर ऑटो व ई रिक्शा वालों पर भी निर्धारित रूट पर ही चलने को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *