उत्तराखंड हरिद्वार

केएलसीए के अध्यक्ष ने सीएओएच सचिव पर लगाए भेदभाव के आरोप, पूर्व में भी लगे है आरोप

हरिद्वार।
किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष रोशनलाल ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव पर खिलाडियों के चयन में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने तथा अपने रिश्तेदारों के नाम पर एकेडमी संचालित करने आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान केएलसीए के अध्यक्ष रोशनलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि खिलाडियों के चयन में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाए जाने के चलते कई प्रतिभावान खिलाडी अवसर से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में सीएयू से भी शिकायत की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडियों को समान अवसर दिए जाने चाहिए। जिससे प्रतिभावान खिलाडी सामने आकर अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें।

उल्लेखनीय है कि क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव पर खिलाडियों के चयन में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने को लेकर पूर्व में भी आरोप लगते रहे है। करीब दो वर्ष पूर्व भी श्यामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक होंनहर युवा खिलाड़ी ने पक्षपात का आरोप लगाया था। जिसमे उसने अपने गरीब होने की बात कहते हुए चयन से बाहर किये जाने की बात कही थी, जब मीडिया द्वारा मामले को उठाया गया तोह मामले ने तूल पकड़ लिया मामले की गंभीरता को भांपते हुए इस सिंडिकेट द्वारा आनन फानन में युवक का मोह बंद करने के लिए उसका चयन चुप चाप कर दिया गया था।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *