उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे करीब छह लाख की नगदी भी बरामद
– एएनटीएफ व श्यामपुर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई

हरिद्वार।
एएनटीएफ व श्यामपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कांगड़ी में दबिश देकर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लाखों की स्मैक व करीब छह लाख रुपए की नगदी बरामद की। पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। टीम पूछताछ में स्मैक धंधा करने वाले कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए  आला अधिकारियों के निर्देश पर फिल्डिंग बिछानी शुरु कर दी है जल्द ही और तस्कर कब्जे में आ सकते हैं।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि श्यामपुर क्षेत्र में स्मैक का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर एएनटीएफ प्रभारी ने श्यामपुर थाना प्रभारी से संपर्क किया। तस्कर की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम का गठन किया। मुखबिर के बतायी सूचना के आधार पर क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए कांगड़ी में गांव में वीडियो गेम्स की दुकान के पास से स्मैक तस्कर को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। पुलिस टीम को देख कर तस्कर ने गली में भागने का प्रयास किया पर सफल नहंी हो पाया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हजारो ंकी नकदी व पुडिय़ा में स्मैक बरामद हुई। आरोपित की निशाानदेही पर स्मैक के कमा कर रखी गयी करीब छह लाख की नकदी मिली। आरोपित के कब्जे से करीब 29 ग्राम स्मैक मिली। बरामद स्मैक की कीमत करीब आठ लाख से ज्यादा आंकी गयी है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवा उर्फ लडडू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कांगड़ी श्यामपुर बताया। खुलासा किया कि वह हरिपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक से स्मैक खरीद कर ऊंचे दाम पर बेचता है। स्मैक तस्करी के तार बरेली उत्तर प्रदेश से जुड़े है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली दस सदस्यीय टीम की पीठ थपथपाई। जनपद में नशे का धंधा करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर उनकी संपति जब्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देवभूमि को ड्रग्स फ्री करने के अभियान को सफल बनाने में एकजुट होकर कार्य करें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *