उत्तराखंड हरिद्वार

विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण प्यासे है ग्रामीण

बहादराबाद।
हर घर जल योजना को जल संस्थान विभाग द्वारा हर घर दुखी योजना बनाकर छोड दिया गया है। क्षेत्र के लगभग सभी गांव लीकेज, टूटी सडकें, अधूरी पाइप लाईन और कनेक्शन, दूषित जल और दूषित जल से होने वाली बीमारियों व साफ जल की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसा ही एक समस्या ज्वालापुर विधानसभा के अलीपुर गांव की भी है। विभाग द्वारा अलीपुर गांव में लगभग 2 साल पहले टंकी बनाने का कार्य शुरू करवाया गया था। विभाग व ठेकेदार की मिली भगत के कारण इतने लंबे समय के बाद भी टंकी, पाइपलाइन व कनेक्शन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। विभाग की मिली भगत के कारण ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। जनसेवा टीम और ग्रामीण खजान सिंह, भगवानदास, सहदेव सिंह, राजेश, प्रवक्ता अमित चौहान, गजेंद्र चौहान, सुखबीर सिंह, लव कुमार, डा. अशोक कुमार, प्रशांत, जावेद अली, प्रवीण चौहान,संजय, नवीन, विशेष, किशन, नागेंद्र, दलेल, डा. हरबंस, संदीप आर्य, सुरेश इत्यादि से बातचीत करने पर पता चला है कि पिछले कई महीनो से टंकी का कार्य बंद  है। ग्रामवासी पीने के साफ पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में पुरानी पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज की समस्या होने के कारण रास्ते खराब हो गए हैं और दूषित पानी की वजह से लोग बीमार पड  रहे हैं। विभाग द्वारा टंकी व पाइप लाईन का कार्य पूरा करवाने में लापरवाही बरती जा रही है। जनसेवा टीम व ग्रामीणों के बार-बार शिकायत करने पर भी विभाग द्वारा कार्य शुरू नहीं करवाया जा रहा है। विभाग द्वारा अगर जल्दी ही कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो सभी ग्रामवासी मिलकर जल संस्थान विभाग कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *