हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में कंपनी के मैनेजर को रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले बाप—बेटे समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच शुरु कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरु कर दी है।
सिडकुल स्थित कंज प्रोडेक्टस प्राइवेट लिमिटेड प्लाट नंबर 71— 72 में एचआर मैनेजर ान्तोष कुमार त्रिपाठी पुत्र राम विलास त्रिपाठी (स्थाई पता पोस्ट पडौली जिला देवरिया उत्तर प्रदेश) किसी काम से मोटरसाइकिल जा रहा था। तभी रास्ते में उसे एक व्यक्ति ने अपने बेटे व भतीजे के साथ रोक लिया। गाली—गलौच कर मारपीट शुरु कर दी है। लाठी—डंडों से हमले में सिर पर चोट आयी। मारपीट करने वालों ने मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया। जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए। एचआर मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले धीर सिंह, बेटे अजय व भतीजे मनीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच करने के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।