उत्तराखंड हरिद्वार

कर्मचारी संघ के सदस्य ने पदाधिकारियों को धमकाया

हरिद्वार।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने एक कर्मी पर नशे में घुत होकर पदाध्किारियों के साथ गाली गलोच व अभद्रता के आरोप पर संगठन से 6 साल के लिए निष्कासिक कर दिया। इतना ही नहीं संघ ने सीएमआे को भी उक्त कर्मी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पत्र लिखा गया है। कर्मी ने सेवानिवृत कर्मी की पार्टी के दौरान शराब के नशे में घुत होकर हंगामा करते हुए संगठन के पदाध्ेिाकारियों से साथ अभद्रता की। संगठन में ऐसे कर्मी के लिए कोई जगह नहीं हैं जो संगठन में रहकर लापरवाही व अनुशासनहीनता करता हो।
संघ पदाधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जानकारी मीडिया को जारी बयान में दी गयी है। मीडिया को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड$ा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर,  जिला मंत्री राकेश भँवर ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि सीएमआे कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी अधिक शराब पीकर  संघ के पदाधिकारियों के साथ गाली गलौच कर एससी एसटी एक्ट लगवाने की धमकी देता हैं। जिसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को भी की गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 व 28 मई को उक्त कर्मी ने वाहन चालक दीपक सैनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद के साथ गाली गलौच व घर में घुसकर जान से मारने की धमकी सुपर क्लास वन अधिकारी के सामने दी गयी। जिसके संबंध में चालक ने सीएमआे हरिद्वार को मामले से अवगत कराते हुए सिड$कुल थाने में भी तहरीर दी गयी है। प्रदेशाध्यक्ष दिनेश लखेड$ा ने बताया कि उक्त कर्मी की शिकायत जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग से भी की गयी है। संघ जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री हरिद्वार को आदेशित किया हैं कि उक्त कर्मी को तत्काल छह वर्षो के लिए संघ से निष्काषित करते हुए इनके खिलाफ जांच के लिए लिखा जाए व इस संबंध में बैठक भी बुलाई जाये।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *