उतराखंड चुनाव 2022 हरिद्वार

आप प्रत्याशी नरेश शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

-नरेश शर्मा ने भी कनखल थाने में तहरी
हरिद्वार।
विधानसभा चुनाव में ग्रामीण विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा के विरुद्ध कनखल थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आप प्रत्याशी की आेर से भी कनखल थाने में एक युवक को नामजद करते हुए घर में घुसकर तोड$फोड$ जान से मारने की धमकी की तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
सीआे सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि मुनेश सिंह पुत्र जलसिंह निवासी ग्राम टिक्कमपुर लक्सर ने तहरीर देकर नरेश शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी गुरबख्श विहार कनखल को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध रास्ते में रोक कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया गया कि वह भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीस्वरानंद के लिए चुनाव में काम कर रहा था। ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड$ रहे थे। इसी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नरेश शर्मा भी चुनाव लड$ रहे थे। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान नरेश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ उसे रास्ते में रोक कर मारपीट शुरू कर दी। तहरीर के आधार पर नरेश शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ नरेश शर्मा ने ही कनखल थाने में तहरीर देकर घर में घुस कर तोडफोड व जान से मारने की धमकी देने वाले मुनेश सिंह को नामजद करते हुए तहरीर दी है। तहरीर में नरेश शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी को मुनेश सिंह घर में घुस गयां और गाली—गलौच करते हुए तोडफोड शुरू कर दी। साथ ही धमकी दी कि वह स्वामी यतीस्वरानंद का आदमी है उनकी पहुंच बहुत ऊ पर तक है। चुनाव में बहुत परेशान किया है अगर तू बाज नहीं आया तो जान से हाथ धोना पडेगगा। सीआे सिटी ने बताया कि नरेश शर्मा से तहरीर ले ली गई है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *