– पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाला युवक शादी समारोह से अपने दोस्त को छोड़ कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में एक दर्जन युवकों ने घेर कर लाठी—डंडों से मारपीट की। पीडि़त को जान से मारने की धमकी देकर हमलावर चले गए। मारपीट में पीडित की आंख भी फूट गयी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर तीन युवकों को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की पहचान की जाएगी।
कोतवाली नगर अंतर्गत बिल्वकेश्वर कालोनी निवासी दीपक शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा रामलीला ग्राउण्ड में शादी समारोह से अपने दोस्त हेमकुमार को वापस घर छोड$ कर आ रहा था। तभी कुछ युवकों ने हैप्पी स्कूल निकट चित्रा सिनेमा के पास रोक कर हमला कर दिया। बेल्ट चैन से व डंडों से मारा और लहुलुहान कर दिया। दो युवक उसे स्कूटी में विठाकर वाईपास रोड जंगल की और ले जाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर लात घुंसो वेल्टो व डडों से मारा। मारपीट में आंख भी फोड$ दी। पीडि़त मारपीट करने वाले तीन युवकों को पहले से जानता है। कन्हैया, सत्यम व बोवी व अज्ञात युवक शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मारपीट करने वाले तीन युवकों को नामजद करते हुए अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मारपीट करने वाले अन्य युवकों की पहचान की जाएगी। नामजद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।