Uncategorized

सरकारी नौकरी का झांसा देकर डेढ लाख हडपे

– कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को आश्रित कोटे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की रकम हड़पने वाले रिश्ते के भाई समेत दो के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडि़त की तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरकारी नौकरी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की रकम हड़पने वाले दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पीडि$त कुलदीप शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा निवासी  संत कृपाल नगर रावली महदूद  सिडकुल ने तहरीर में जानकारी दी कि उसके बुआ के बेटे संजय शर्मा पुत्र प्रेम प्रधान निवासी मछरौली थाना गंगोह,  सहारनपुर  ने सचिन कुमार उर्फ नवीन कुमार सैनी निवासी ग्राम हल्लू माजरा रुड़की हरिद्वार से जान पहचान करायी। सचिन कुमार सैनी के पिता जी विकास भवन में कार्य करते हैं। पिता की मृत्यु के पश्चात सचिन कुमार उर्फ नवीन कुमार सैनी की सरकारी नौकरी विकास भवन देहरादून में लगी हुई है। उसने आश्वासन दिया कि प्राइमरी स्कूल खेलडी हरिद्वार में चपरासी की नौकरी लगवा देगा। नौकरी के आपको खर्च करना पड़ेगा। उसकी बातों पर विश्वास कर उसे चौदह हजार कागजी खर्च के नाम पर दे दिया। एक लाख चालीस हजार रुपए आनलाइन उसके बैंक में ट्रांसफर कर दिया। साठ हजार नौकरी का लेटर मिलने पर देने की बात बोली गयी। छह महीने में नौकरी लग जाने का आश्वासन दिया। समय बीत जाने पर उससे फोन पर संपर्क किया तो वह टालमटोल करता रहा है। उसकी बातों पर संदेह होने पर सचिन कुमार के बारे में जानकारी लगी कि वह कई लोगों को नौकरी लगवाने पर ठग चुका है। मोबाइल फोन बंद कर लिया और नया नंबर लगा लिया। संपर्क कर  दी गई रकम वापस मांगी तो धमकी दी। पीडि़त के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *