उत्तराखंड क्राइम रूडकी

पुलिस की गिरफ्त में आया तांत्रिक ठग सुलेमान बाबा

रुड़की/ कालू।
वर्ष 2022 में एक महिला द्वारा गंगनहर थाने में अपने साथ 40 लाख की ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया। महिला ने बताया कि टीवी में तांत्रिक सम्राट सुलेमान बाबा हर तरह की समस्याओं का समाधान करने का विज्ञापन देखा था महिला ने बताया कि संपर्क करने पर सुलेमान बाबा ने सब समस्याओं के निदान के लिए 40 लाख रुपए उससे ठग लिए और उसके बाद वह गायब हो गया। इतने समय से फरार ठग तांत्रिक सुलेमान बाबा को एसटीएफ द्वारा दिल्ली के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, आयुष अग्रवाल बताया कि वर्ष 2022 में थाना कोतवाली गंगनहर रुडकी जिला हरिद्वार में एक महिला से तांत्रिक सुलेमान बाबा द्वारा उसके परिवार में किसी परिजन की असमय मृत्यु का होने का भय दिखाकर महिला से 40 लाख रूपये की ठगी की गई थी। जिस पर थाना गंगनहर में सुलेमान बाबा के नाम से धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया गया था। परन्तु तांत्रित सुलेमान बाबा तभी से लगातार फरार चल रहा था।
जिसकी गिरफ़्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 15 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी। बुधवार  एसटीएफ को तांत्रित सुलेमान बाबा के बारे में सूत्रों से पुष्ट जानकारी मिली कि सुलेमान बाबा आजाद अपार्टमेन्ट, मधुविहार दिल्ली में फ्लैट लेकर रह रहा है जिस पर एसटीएफ की टीम के द्वारा दबिश देकर सुलेमान बाबा को आजाद अपार्टमेन्ट, मधुविहार दिल्ली से गिरफ्तार कर थाना गंगनहर रुड़की लाया गया।
बताया गया कि वर्ष 2022 में थाना गंगनहर पर एक महिला द्वारा ने सूचना दी गयी थी कि उसके पति की मृत्यु कोरोना बिमारी के कारण माह मई, 2022 में तथा देवर की मृत्यु भी जुलाई 2021 में हार्ट अटैक से हो गयी थी, जिस वजह से वह महिला काफी परेशान हो गयी थी। उसने माह अक्टूबर 2021 में टीवी देखते हुए एक इश्तहार से सुलेमान बाबा जी उर्फ असरद खान का मोबाईल नम्बर देखा और उससे वादिनी द्वारा बात करी तो तांत्रिक द्वारा वादिनी को बताया गया कि उसके परिवार पर मौत का खतरा मडरा रहा है अभी और मौते होनी है जिससे महिला काफी डर गयी और उसने इलाज के बहाने तांत्रिक सुलेमान बाबा को करीब 40 लाख रुपये दे दिये। जिस पर थाना गंगनहर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें तात्रिक सुलेमान बाबा तभी से फरार चल रहा था।
पूछताछ-पकड़े गये ईनामी अपराधी सुलेमान बाबा उर्फ अरशद उर्फ इंतजार उर्फ भूरा ने एसटीएफ टीम को पूछताछ में बताया है कि वह इस काम में विगत 15 सालों से लिप्त है उसके द्वारा पहले स्थानीय केवल नेटवर्क के जरिये घरेलू परेशानियों, पारिवारिक कलह को झाड़–फूंक–तंत्र मंत्र से खत्म करने व वशीकरण आदि करने के लिए अपने तत्रं मत्र का विज्ञापन दिया जाता है और फिर उससे सम्पर्क करने वालों से भारी मात्रा में रूपये ऐंठ लिये जाते हैं। उसके विरूद्ध ऐसे ही 05 मामले पूर्व में दर्ज हुये है, जिसमें 04 मामले थाना मधुविहार दिल्ली और 01 मामला थाना लाजपतनगर दिल्ली में दर्ज हुआ है। पकड़ा गया तांत्रिक दिल्ली मधुविहार क्षेत्र में एक रिहायशी अपार्टमेन्ट में फ्लैट खरीदकर रह रहा था। तांत्रिक ने अपने कई नाम रखे हैं जिससे वो आसानी पकड़ में नहीं आता था। ठग तांत्रिक बाबा को पकड़ने वाली एसटीएफ टीम में उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र मंमगाई, कांस्टेबल रवि पन्त, नितिन कुमार, तकनीकि हेड कांस्टेबल प्रमोद, वही थाना गंगनहर पुलिस की ओर से उप निरीक्षक आनन्द मेहरा विवेचक मुकदमा शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *