-नाराज ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात लिखकर जिलाधिकारी को भेजा पत्र
पथरी।
भक्तनपुर आबिदपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों ने उप प्रधान सरस्वती देवी की कार्यशैली से नाराज होकर अविश्वास प्रस्ताव पास किया था। जिससे जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराते हुए उप प्रधान का चुनाव दोबारा से करने की मांग की गई थी। जिसके लिए 15 मई 2२४ को चुनाव होने के लिए बाकायदा तमाम इंतजाम और एजेंडा जारी किया गया था। लेकिन पंचायत घर का ताला ही नहीं खोला गया। चुनाव कराने को लेकर संबंधित अधिकारी भी अधिक गंभीर दिखाई नहीं दिए। चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष में वाद—विवाद होता रहा और आखिर उप प्रधान पद के लिए 2 साल बाद दोबारा होने वाला चुनाव टल गया। चुनाव टलने से नाराज ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कहते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है की उनकी बात नहीं सुनी जा रही। वहीं चुनाव कराने के लिए नियुक्त बिडियो पंचायत पनेश कुमार का कहना था की ग्राम पंचायत सदस्य लेट आए इसलिए चुनाव को स्थगित किया गया है। जबकि सदस्यों ने इन आरोपी को खारिज करते हुए बताया की वहां पर कैमरे लगे हुए हैं सभी सदस्य आज जिलाधिकारी से भी मिले। जिलाधिकारी हरिद्वार ने मामले का संज्ञान लेकर जांच करने की बात कही है।