उतराखंड चुनाव 2024 हरिद्वार

मुझे लालटेन लेकर नहीं ढूंढना होगा: वीरेंद्र रावत

लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने खानपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया। वह कई जगह लोगों को संबोधित करते हुए इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को ही जीतने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह वीरेंद्र रावत को आशीर्वाद देकर स्वागत किया। वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा मुद्दों से हटकर बात करते हैं। मूल मुद्दों पर वे लोग बात करने तक से कतराते हैं। अलबत्ता भोली भाली जनता को केवल धार्मिक भावनाओं के आधार पर अपने वोट बैंक के रूप में देखते हैं। वीरेंद्र रावत ने पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की ओर इशारा करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों में वे आम जनता से कितना रूबरू हुए यह सभी लोग जानते हैं। बाढ़ जैसी विपदा के समय भी सांसद निशंक कहीं नजर नहीं आए हालात यहां तक बढे की जो लोग आज कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में गए हैं वही लोग लालटेन लेकर अपने सांसद को ढूंढ रहे थे। यहां तक की कई जगह गुमशुदा सांसद की तलाश के पोस्टर भी चिपकाए गए थे। भाजपा के लोग ना महंगाई पर बात करते हैं ना बेरोजगारी पर लंबे चौड़े और झूठ आश्वासन देकर भाजपा आई यह तक बताने को तैयार नहीं की डॉलर के मुकाबले रुपए का अवमूल्यन कितना गिरा। अभी हाल ही में जिस प्रकार इलेक्ट्रोल बांड के नाम पर चुनिंदा चुनिंदा पार्टी या लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लेकिन सबसे ज्यादा चंदा वसूलने वाली भाजपा इस मुद्दे पर भी सामना करने के लिए तैयार नहीं है। सरकारी संस्थाओं को ईडी सीबीआई को तो पहले ही भाजपा ने अपने इशारों पर चला रखा है। वहीं एसबीआई पर भी शिकंजा इतना कर दिया है की एसबीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं कर पा रहा। जनता अब भाजपा के झूठ और लुभावने आश्वासन में फसने वाली नहीं है। आम जनता आज परिवर्तन चाहती है और केंद्र में फिर से कांग्रेस नेतृत्व की सरकार बनाने के लिए जनता बेताब है। जनसंपर्क अभियान के दौरान खानपुर क्षेत्र के कुआवाला, ढढेकी, शेरपुर, बड़ी खेड़ी, इदरिशपुर, दाबकी कला आदि क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *