उतराखंड चुनाव 2024 हरिद्वार

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

हरिद्वार।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी धीराज सिंह गब्रयाल ने मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने और स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधित व्यक्ति को स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए। सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विधानसभावार प्रत्येक स्ट्रांग रूम के बाहर दो—दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्ट्रांग रूम परिसर के बाहरी क्षेत्र को भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से निगरानी के लिए 3 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इस दौरान प्रत्याशियों एवम उनके अभिकर्ताआें की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम के अंदर की विद्युत सप्लाई कनेक्शन को कंट्रोल रूम से ही काटा गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेश चन्द्र तोमर, निर्दलीय उम्मीदवार आशीष ध्यानी, अकरम हुसैन, अवनीश कुमार, निर्वाचन अभिकर्ता आेपी चौहान, सचिन शर्मा, अंशुमान असवाल, यूसुफ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *