हरिद्वार।
रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सी एस आर के अंतर्गत ग्राम माखियली खुर्द ब्लाक बहादराबाद में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य जांच कर व चिकित्सा परामर्श दे कर लाभ पहुंचाना था। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न प्रकार के चिकित्सकों जैसे फिजिशियन, ी रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि द्वारा ग्राम के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण की गई व चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। संस्था की अध्यक्षा कनिका शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 496 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में डा. हेमंत, डा. परितोष, डा. सुजन, डा. प्राची सोनू ने अपनी सेवाएं दी। पैनासोनिक लाइफ सल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर टीम से त्रिपुरारी राय ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दो वर्षों से प्रत्येक महीने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है। पैनासोनिक लाइफ सल्यूशन इंडिया की आेर से त्रिपुरारी राय, प्रियंका कश्यप व विकांत के अलावा ग्राम माखियली खुर्द के ग्राम प्रधान मोहम्मद सद्दाम नासिर अली जफर खान व संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।