Uncategorized

चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया तीन घण्टे का कार्य बहिष्कार

हरिद्वार।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उपशाखा गुरुकुल के पूर्व घोषित आंदोलन के पांचवे दिवस के दिन समस्त कर्मचारियों ने वेतन के स्थाई समाधान हेतु तीन घंटे का कार्यबहिष्कार किया तथा तथा नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।
लोकेंद्र एवं राकेश कहा की अगर अगर विश्वविद्यालय द्वारा वेतन का स्थाई समाधान नहीं होता है तो कर्मचारियों को निदेशक आयुर्वेद यूनानी  सेवाएं के अधीन कर दिया जाये। प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश चंद्रा ने कहा की कर्मचारी अभी शांत तरीके से आंदोलन कर रहे हैं अगर जल्द ही मांगों का निस्तारण न होने के दशा में आंदोलन को उग्र किया जाएगा। जिसमें कर्मचारी तालाबंदी, बुद्धि शुद्धि यज्ञ और रैली के माध्यम से सड़कों पर उतरेंगे। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विश्वविद्यालय परिसर का होगा। कार्य बहिष्कार एवं नारेबाजी में पुष्पा देवी, कमलेश, नीलम ममता, लोकेंद, अरुण कुमार, पप्पू, अनिल कुमार, मनीष पंवार, मोहित, सतीश, त्रिलोकी, अंकित उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *