Uncategorized

शादी के पांच दिन में ही दूल्हा हुआ फरार

शादी में ली थी ग्यारह लाख की रकम
दुल्हे समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचईएल कर्मचारी की बेटी से शादी करने के बाद पांच दिन में ही उसे छोड$कर पति चला गया। 14 लाख रुपये हडपने के लिए साजिश कर शादी रचाई। शादी करते ही घर में रखने जेवर और चार लाख रुपये चोरी कर दूल्हा गायब हो गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दूल्हे समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सियाशरण प्रसाद निवासी सेक्टर तीन बीएचईएल ने तहरीर दी कि उनकी बेटी रेखा यादव की शादी 5 मई 2023 को धीरज निवासी कैतिया विगहा, हिलसा जिला नालंदा बिहार के साथ हुई थी। शादी से पहले धीरज के पिता संजय प्रसाद, माता पिंकी, भाई श्रवण कुमार, विकास, चुन्ना प्रसाद उर्फ अवधेश व बिचौलिया धनंजय की मौजूदगी में 14 लाख की रकम दी थी। बारात में 11 लोग आए और सभी घर में ही रूके। धीरज को यहीं छोड सभी बिहार लौट गए। 11 मई को धीरज भी घर से बिना बताए चुपचाप गायब हो गया। तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला। पूछने पर वर पक्ष ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। घर में चेक करने पर सामने आया कि धीरज चार लाख रुपये व सोने के जेवरात भी चोरी कर ले गया। संपर्क करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि षडयंत्र के तहत दूल्हा व उसके परिवार ने यह सब किया है। तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *