Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

मुख्यालय द्वारा जारी पद्दोन्नती आदेश से जनपद में एसएसपी ने किया पादौन्नत

 

मुख्यालय द्वारा जारी पद्दोन्नती आदेश से जनपद हरिद्

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा को जारी किए गए आदेश के माध्यम से कुल 57 उप निरीक्षक गण को निरीक्षक पद के लिए पद्दोन्नत किया गया है। बीते रोज जारी की गई उक्त सूची में वर्तमान में जनपद हरिद्वार में तैनात 10 उप निरीक्षक गण के नाम सम्मिलित हैं।

आज सांय एसएसपी कैंप ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा निरीक्षक पद पर पद्दोन्नत जवानों को एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की उपस्थिति में स्टार पहनाए गए।

इस दौरान प्रसन्न मुद्रा में दिखे श्री डोबाल सहित अन्य ऑफिसर्स द्वारा नवपद्दोन्नत निरीक्षकों के हाथों मिष्ठान ग्रहण कर उन्हे बधाई दी गई तथा आशा व्यक्त की गई कि प्रमोट ऑफिसर्स यूं ही उर्जावान रहकर जनसेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। प्रमोट हुए सब इंस्पेक्टर्स में
1- उ.नि. जहांगीर अली
2- उ.नि. वीरेन्द्र चन्द्र रमोला
3- उ.नि. नरेश कुमार
4- उ.नि. सुभाष चन्द्र
5- उ.नि. चित्रगुप्त
6- उ.नि. नरेश सिंह
7- उ.नि. केदार सिंह
8- उ.नि. प्रदीप सिंह
9- उ.नि. मनोहर सिंह
10- उ.नि. विनोद प्रसाद

शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *