उत्तराखंड राजनीति

राशन डीलरों ने किया भुगतान की मांग को लेकर  प्रदर्शन

लक्सर।
सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम पर लंबित भुगतान की मांग को लेकर राशन डीलरों द्वारा धरना—प्रदर्शन किया गया। तथा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी खाद्य पूर्ति अधिकारी को सौंपा गया।
लक्सर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर कस्बे में स्थित सरकारी गोदाम पर लक्सर व खानपुर क्षेत्र के कईं राशन डीलरों द्वारा एकजुट होकर धरना—प्रदर्शन किया गया । राशन डीलरों ने अपने पिछले लंबित भुगतान किए जाने की मांग को लेकर यह धरना—प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके द्वारा लक्सर के खाद्य पूर्ति अधिकारी दिनेश चंद शर्मा को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया। राशन डीलरों द्वारा अपनी मांगे पूरा नही किए जाने की स्थिति में ज्ञापन पत्र देते हुए आगामी मई माह के राशन को लेने से भी इनकार कर दिया है। वही खाद्य पूर्ति अधिकारी दिनेश चंद शर्मा के मुताबिक उनके द्वारा उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

————————————————————-
8 जगहों पर सुनी मन की बात
लक्सर।
क्षेत्र मेेंं 8 जगहों पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां प्रसारण देखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मन की बात कार्यक्रम का रविवार को देश भर में 100 वां एपिसोड का प्रसारण आयोजित किया गया। इस एपिसोड को यादगार बनाने की भाजपा द्वारा भी पूर्व से ही खास तैयारियां कर ली गई थी। लक्सर क्षेत्र में 121 और नगर के 8 बूथो पर भी इसके लाइव प्रसारण के इंतजाम पहले से ही किए जा चुके थे। इसे लेकर कुछ दिन पूर्व भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताआें द्वारा लक्सर के खंड विकास कार्यालय स्थित सभागार में एकत्र होकर एक गैर राजनैतिक स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे पूर्व से ही भीड जुटाने हेतु रणनीति और रूपरेखा पर इस बैठक के जरिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताआें को निर्देश देकर 100 वें एपिसोड के प्रसारण को एेतिहासिक स्तर पर सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया था।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से सीधा संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का पहला प्रसारण किया गया था। जिसके बाद देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास से प्रत्येक माह के आखरी रविवार को सुबह 1१ बजे इसका प्रसारण लगातार किया जाता रहा है। रविवार को बूथ स्तर पर यह एपिसोड आयोजित किया गया है। 100वें एपिसोड को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के दौरान खासा जन समर्थन भी जुटाया गया।
मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए उपस्थित लोगों में नगर पालिकाध्यक्ष अमरीश गर्ग, लक्सर ब्लाक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत, नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री संजीव पुंडीर, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र चौधरी, आदित्य चौधरी, अंकुश चौधरी, विकास खटाना, सचिन मित्तल, सहदीप सिंह एडवोकेट, बिजेंद्र पांचाल, अरविंद कल्याणी, प्रमोद चौधरी, मनीष गोयल, अरविंद सैनी, निशांत भसीन, श्रीमती सविता, रेनू शर्मा, राजवीर कश्यप आदि सैकड$ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *