उत्तराखंड

खेत में मृत पडा मिला गुलदार

लक्सर।
मुंडाखेडा कला गांव के जंगल में गन्ने के खेत में मृत पडा गुलदार को देखकर किसानों में अफरा तफरी मच गई। किसानों ने तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तथा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेडा कलां गांव के पास खेत में काम कर रहे है। किसानों में गन्ने के खेत में मृत पड$े एक गुलदार के शव को देखकर हडकंप मच गया। जिसकी सूचना उन्होंने लक्सर वन विभाग को दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार अग्रवाल ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। वन विभाग के दरोगा जाति राम व सोनी पंवार वन विभाग कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत गुलदार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया गुलदार की मृत्यु के कारणों का अभी कुछ पता नही चल पाया है। गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत के कारणो का पता चल सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *