लक्सर।
डेरियो गांव के जंगल में गुलदार के सावक जैसा एक छोटा जानवर दिखाई देने से ग्रामीणो में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम उक्त सावक की तलाश कर रही है।
लक्सर तहसील क्षेत्र के डेरियो गांव के खेतों में एक गुलदार का सावक या बिल्ली जैसी प्रजाति का जानवर दिखाई दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह जानवर गुलदार का शावक है और शावक के साथ गुलदार भी खेतों में हो सकता है। जिसके बाद ग्रामीणो में दहशत का माहौल है। कुछ ग्रामीणो ने जानवर का वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो में गुलदार का शावक होने की पुष्टि नही की जा सकती है, फिर भी वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। वन विभाग के लक्सर रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर गुलदार नही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है वे कि भ्रामक प्रचार न करे और अफवाहों से दूर रहे। जबकि संबंधित क्षेत्र के वन दरोगा पंकज शर्मा व उक्त क्षेत्र की बीट प्रभारी ने उक्त मामला उनके संज्ञान में आने से इनकार किया है।