उत्तराखंड हरिद्वार

112 परिवहन प्रशिक्षुओं को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

 

हरिद्वार।
सश प्रशिक्षण केन्द्र (एटीसी) के प्रशिक्षण संस्थान में 2१ दिवसीय प्रशिक्षण पूरा हो गया। शुक्रवार को दीक्षांत परेड$ में सम्मिलित 1१२ परिवहन प्रशिक्षुओं को आईजी प्रशिक्षण अनंत शंकर ताकवाले द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गयी। परेड का संचालन परेड कमांडर प्रशिक्षु महिला परिवहन आरक्षी प्रिया के नेतृत्व में सम्मिलित छह टोलियों के टोली कमाण्डरों द्वारा किया गया। एटीसी के उच्चाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि आईजी प्रशिक्षण अनंत शंकर ताकवाले का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। परेड में सम्मिलित परिवहन आरक्षियों द्वारा अत्यंत उत्साह, सुन्दर ड्रिल एवं अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध होकर मंच से मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि का मानप्रणाम किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सुरजीत सिंह पंवार ने प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के साथ—साथ साइबर क्राइम, लैंगिक संवेदनशीलता, आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, साफ्ट स्किल डेवलपमेंट, सड़क सुरक्षा आदि विषयों की जानकारी दी गयी। अन्त: कक्ष प्रशिक्षण के लिए नवीन प्रविधियों जैसे स्मार्ट क्लास में इंटरेक्टिव पैनल का प्रयोग किया गया। प्रशिक्षुओं को एल्कोमीटर, रेडार गन आदि नवीनतम गैजेट्स का प्रशिक्षण भी दिया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण में सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु परिवहन आरक्षी अर्जुन सिंह को चयनित किया गया। अन्त:कक्ष में प्रथम स्थान प्रशिक्षु परिवहन आरक्षी मो. शोयब अली सलमानी , बाह्य कक्ष में प्रथम प्रशिक्षु महिला परिवहन आरक्षी प्रिया एवं सर्वश्रेष्ठ अनुशासन महिला परिवहन आरक्षी अर्चना को पुरस्कार वितरित किए गये।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं के गौरवान्वित माता—पिता और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों की सराहना की। रिक्रूट आरक्षियों का मान प्रमाण ग्रहण करने हेतु मुख्य अतिथि अनंत शंकर ताकवाले आईजी प्रशिक्षण एवं सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त का अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने राज्य स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरुप भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। डा. अनीता चमोला, सम्भागीय परिवहन अधिकारी देहरादून ने कहा कि परिवहन आरक्षियों का पद अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिनके द्वारा परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों में रहते हुए प्रवर्तन आरक्षियों के साथ सडक सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है। पुलिस महानिरीक्षक एटीसी नीरू गर्ग एवं परिवहन विभाग के अधिकारी राजीव मेहरा, परिवहन उपायुक्त, डा. अनीता चमोला आरटीओ देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सुरजीत सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला, पुलिस उपाधीक्षक एटीसी नेहा झा, ए आरटीआे हरिद्वार पंकज श्रीवास्तव, एआरटीआे(ई) कृष्णा पडलिया, एआरटीआे रुडकी की उपस्थिति में परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  निशा जोशी, प्रिया टम्टा, लालूराम, भानू, प्रिया टम्टा द्वारा प्रस्तुतिया दी गई। मंच का संचालन परिवहन आरक्षी प्रशिक्षु निशा जोशी एवं कविता महर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेनानायक 4 वीं वाहिनी तृप्ति भट्ट, कैप्टन एमके छाबड़ा भारतीय नेवी, विंग कमांडर डा. सरिता नेगी पंवार (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी), वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक 40 वीं वाहिनी पीएसी बिपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल, एआरटीआे हरिद्वार नेहा झा, कृष्ण चन्द्र पलेडिया एआरटीओ रुडकी, निखिल शर्मा एआरटीआे प्रशासन, वरुणा सैनी टीटीआे हरिद्वार, संगीता धीमान, टीटीआे भगवानपुर, कृष्ण कुमार बिजलवाण टीटीआे नारसन, मुकेश भारती, टीटीआे गोवर्धनपुर, हरीश सती, टीटीआे चिडियापुर, डा. अमन गुप्ता, (वरिष्ठ समाज सेवी), जेपी जुयाल पुलिस उपाधीक्षक (सेनि), सभासद डा. राजकुमार यादव, नरेन्द्र सिंह मेहरा, प्रतिसार निरीक्षक महिपाल सिंह बिष्ट, एचडीआई प्रीतम सिंह निरीक्षक, अन्त:कक्ष प्रभारी एटीसी एवं समस्त प्रशिक्षक, एटीसी, परिवहन विभाग के अधि. कर्मचारी, आरक्षियों के परिजन उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सरिता शाह, निरीक्षक एटीसी एवं डा. नरेश चौधरी प्रोफेसर ऋषिकुल ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *