लक्सर।
लक्सर-रायसी मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया है। टैंकर की चपेट मे आकर बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र की सड़को पर लापरवाही के चलते लगातार मौत होने का सिलसिला जारी है। यह सिलसिला तेज रफ्तार के साथ चलने वाले वाहनो से बढ़ता ही चलता जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे लक्सर-रायसी मार्ग पर सैदाबाद गांव के निकट बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया है। जिसमें पति—पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक द्वारा की गई पुष्टि के मुताबिक बाइक पर सवार होकर जा रहे दंपति की टैंकर ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई है। वही जानकारी के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा उनकी पहचान का प्रयास करने के बाद शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।