Uncategorized

किसान नेता की स्कार्पियों से टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत

लक्सर।
लक्सर-रुड़की मार्ग पर कुआखेडा तिराहे के पास किसान यूनियन का बोर्ड लगी स्कार्पियो ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से जुड$ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
लक्सर क्षेत्र में सड़क हादसो का सिलसिला लगातार जारी है। वही अब कथित तौर पर फर्जी किसान यूनियन के बोर्ड और हूटर लगे हुए वाहनो का आतंक आम जनमानस के लिए सड़कों पर भारी परेशानी पैदा कर रहा है और ऐसे में बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिर सक्रिय और असल किसान संगठन के नेता इस पर अपनी चुप्पी सादे हुए है। जिसका खामियाजा क्षेत्र की आम जनता को सडको पर भुगतना पड$ रहा है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर भी ऐसे मे सवाल खड़े हो रहे है। लक्सर निवासी भाजपा नेता जितेंद्र चौधरी द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुआखेडा तिराहे के निकट एक तेज रफ्तार स्कर्पियो कार द्वारा एक बाइक चालक को बुरी तरह रौंद दिया गया है, इतना ही नही बल्कि इस दौरान हादसे की चपेट में आकर बाइक चालक की सड़क पर काफी दूरी तक घिसटकर दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया गया है कि मौके पर गुजर रहे राहगीरों की भीड$ ने घेराबंदी करते हुए स्कॉर्पियो कार को वही थाम लिया और उसकी फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मगर बाद में स्कार्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। भाजपा नेता जितेंद्र चौधरी ने बताया कि बाइक चालक अनुराग की मृत्यु की घटना की बाबत कोतवाली में शिकायत की गई है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में फर्जी किसान नेताओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। जिससे क्षेत्र की आम जनता को बड$ा खामियाजा भुगतना पड$ रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *