Uncategorized

उत्तराखंड संस्कृत विवि में लगा स्वास्थ्य मेला

हरिद्वार।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शा ी एवं शिक्षा शा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अरविंद नारायण मिश्र एवं डा. उदय नारायण मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के अनेकों छात्रों कर्मचारियों एवं अध्यापकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रो. अवधेश कुमार मिश्रा स्वस्थ वृत्त एवं योग विभाग उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर ने कहा यह शिविर सभी के स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य में समुचित लाभ एवं व्याधियों के समूल विनाश के लिए आयोजित किया गया है। इसी अवसर पर मां गंगे ब्लड सेंटर जगजीतपुर हरिद्वार के ब्लड बैंक मैनेजर डा. संदीप गोस्वामी ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करने से 4 जिंदगियां बचती हैं और रक्तदान से ब्लड-कैंसर एवं हार्ट संबंधी अनेक समस्याआें से छुटकारा मिलता है। कार्यक्रम के संयोजक डा. अरविंद नारायण मिश्र ने कहा सभी के हितार्थ इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी शिविरों का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा होता रहा है जो भविष्य में भी अनवरत रूप से चलता रहेगा ।
इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पंचकर्म रोग विशेषज्ञ डक्टर मयंक भटकोटी, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा. राजीव कुमार, स्वस्थ वृत्त एवं योग विशेषज्ञ अवध डा. अवधेश कुमार, प्रसूति तंत्र एवं ी रोग विशेषज्ञ डा. शालिनी, शालाक्य तंत्र विभाग से डा. किरण नेगी, काय चिकित्सा विभाग से डा. सलोनी पंत, डा. शिवांगी कंडवाल, डा. प्रदीप सिंह नेगी, डा. कविता, एवं ब्लड बैंक मैनेजर डा. संदीप गोस्वामी, अभिषेक चौधरी, प्रशांत नेगी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. कनिका एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से प्राध्यापक जिसमें डा. सुमन प्रसाद भट्ट, डा. बिंदुमती द्विवेदी, डा. मीनाक्षी सिंह रावत, डा. प्रकाश चंद्र पंत, डा. उमेश शुक्ला, डा. प्रतिभा शुक्ला, डा. अजय परमार, डा. विनय सेठी, डा. सुशील कुमार उपाध्याय, डा. शैलेश कुमार तिवारी, डा. कंचन तिवारी, डा. हरीश तिवारी, डा. अरुण मिश्र एवं प्रोफेसर दिनेश चमोला, ब्रजेश जोशी, विद्यासागर जोशी, अमृतानंद सहित अन्य सभी लोग इस शिविर पर  मौजूद रहे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *