एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने मारा छापा
हरिद्वार/ चंद्रशेखर जोशी ।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे में जुड़ी तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। होटल संचालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर सभी का मेडिकल करवा कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
कोतवाली नगर भोपतवाला स्थित सत्यम विहार में दिल्ली होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापा मारकर तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। होटल के कमरे से हजारों की नगदी व आपत्तिजनक सामान बरामद किया। होटल संचालक मौके से फरार हो गया । पकड़े गए सभी लोगों को टीम कोतवाली लेकर पहुंची। पूछताछ करने पर जानकारी लगी एक महिला दिल्ली व दो चंडीगढ़ पंजाब से जिस्मफरोशी के लिए होटल संचालक गौरव राजपूत निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश लाया था। आरोपी ने होटल को लीज में लिया हुआ है। पकड़े गए आरोपी आजाद पुत्र मिथलेश व लवकुश पुत्र अनिल कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें गौरव राजपूत ने व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम के जरिए होटल में बुलाया था ।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार होटल संचालक की तलाश की जा रही है इसके अलावा उसके शहर में अन्य ठिकानों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
शर्मनाकः धर्मनगरी हरिद्वार में अभी तक जहां होटलो में शराब और जुआ खेलने की ही खबरे सामने आती थी, अब सनातन धर्म हिन्दू संस्कृति की राजधानी कहे जाने वाली धर्मनगरी हरिद्वार (मायापुरी) जो 1935 नगर पालिका बाइलॉज में भी प्रतिबंधित क्षेत्र माना गया है, हिंदूवादी सरकार डबल इंजन में खुलेआम जिस्मफरोशी जैसे जघन्य कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन चाहे लाख कोशिश करे लेकिन इस तरह के सामाजिक अपराधों जिनसे धर्मनगरी की मर्यादा को ठेस पहुचती हो तब तक नही रोका जा सकता जब तक स्थानीय जन प्रतिनिधि ओर धर्म के ठेकेदार सामने नही आते। ऐसे होटल व्यवसायों के होटलो पर प्रतिबंध लगा देने चाहिए। अधिकतर होटल ठेके पर दिए हुए हैं ठेके पर होटल लेकर चलने वाले होटल संचालक अधिक पैसा कमाने के लिए ऐसे कृतियों को अंजाम दे रहे हैं।