डीएमके आकस्मिक निरीक्षण से खुली हरकी पौड़ी के अतिक्रमण की पोल, नगर निगम और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल..?
हरिद्वार।
जिलाधिकारी के आकस्मिक निरक्षण से खुली हरकीपेड़ी क्षेत्र की अव्यव्यस्था की पोल
शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के साथ ने कुंभ मेला क्षेत्र निरीक्षण के दौरान हर की पैड़ी पहुंच गए जहां चारों ओर अतिक्रमण कूड़ा और व्यवस्थाएं जिलाधिकारी ने स्वयं देखी जिसे देख जिलाधिकारी आग बबूला हो गए। उल्लेखनीय है कि कावड़ मेला के दृष्टिगत क्षेत्र में सफाई व अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। नगर निगम द्वारा भी हर की पौड़ी क्षेत्र को जोड़ने वाले ccr tower पुल रोड़ी बेलवाला की तरफ से आने वाले पुल, रोडिबेलवाला पर अतिक्रमण हटवा कर अतिक्रमण न करने के चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। जिनको अतिक्रमण कार्यों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया। और बीते सप्ताह नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बावजूद दो दिन बाद ही अतिक्रमणकारियों फिर से मौके पर कब्ज हो गए। बता दे की हर की पौड़ी क्षेत्र में वैसे तो 24 घंटे पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता है। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों हटाए जाने के बावजूद दोबारा काबिज हो जाना कहीं ना कहीं नगर निगम और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।