Uncategorized

आईजी ने की गुंडा व गैंगस्टर एक्ट कार्यवाही की सराहना

-आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल ने अपराध समीक्षा बैठक ली

हरिद्वार।
आईजी गढ$वाल रेंज करण सिंह नगन्याल ने मेला कंट्रोल भवन में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत जनपद पुलिस अधिकारीगण की मौजूदगी में में अपराध समीक्षा गोष्ठी ली गई। आईजी ने जनपद में जनवरी को गैंगस्टर एक्ट एवं गुंडा अधिनियम के तहत जनपद पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की। क्राइम कंट्रोल के लिए आप सभी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। गंभीर अपराधों हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म में  खुलासा करें। वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाते हुए ज्यादा से ज्यादा रिकवरी करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए।
आईजी श्री नगन्याल ने शिकायती प्रार्थना—पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही चोरी नकबजनी के मामलों में रिकवरी के लिए निर्देश दिए। गोष्ठी में गंभीर मामलों जैसे हत्या, लूट, डकैती के शीघ्र खुलासे के संबंध में कड$े दिशा निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों एवं वारंटी वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के पेंच कसने की बात कही। हत्या के जो प्रकरण लम्बित हैं उनका जल्द खुलासा किया जाए। कोतवाली नगर क्षेत्र में हुए मामले की समीक्षा के दौरान कहा कि बच्चे की हत्या होना एक गंभीर मामला है। वैज्ञानिक तरीके की सोच रखकर जमीनी स्तर पर देखा जाए कि प्रकरण पेंडिंग क्यों है। वाहन चोरी पर गंभीरता व्यक्ति करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी एेसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर वाहन चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। रिकवरी और सक्रिय गैंगों के खुलासे पर फोकस करें। चुनाव नजदीक है इसलिए किसी भी झगड$े को मामूली झगड$ा न समझा जाए। विवाद या झगड$े के मामलों में 1७/1१६ के तहत कार्यवाही करते हुए जल्दी से जल्दी बाऊ न डाउन करा लें। आप लोगों ने आदतन अपराधियों के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की है अब जरूरी है कि उनकी समय से गिरफ्तारी हो जाए और जिनको जिला बदर किया जाना है उनको नियमानुसार जिला बदर किया जाए। आगामी चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न कर सके। लूट और चोरी के मामलों के खुलासे के साथ—साथ अधिक से अधिक रिकवरी करनी है एेसे मामलों में कोई अधिकारी लापरवाही न करें।
इस मौके पर एसपी क्राइम/ ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति, आईपीएस जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी सीआे लक्सर मनोज कुमार, सीआे आप्स शांतनु पाराशर, सीआे सिटी जूही मनराल, सीआे मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीआे रुड$की पल्लवी त्यागी, सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीआे सदर स्वपिल मुयाल, सीआे ट्रैफिक राकेश रावत व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *