Uncategorized

गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर

लक्सर।
लक्सर में भी गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है। महोत्सव बुधवार से शुरू होकर दस दिन तक चलेगा। सामूहिक महोत्सव मनाने के लिए श्रद्धालु भगवान गणेश की आदमकद से भी ऊं ची प्रतिमाएं बनवा रहे है। घरों में स्थापना के लिए भी बाजार में अलग अलग आकार और मुद्रा वाली छोटी मूर्तियों की काफी मांग है।
गणेश महोत्सव पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड तथा महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार है। श्रद्धालुआें ने बताया कि महोत्सव बुधवार को भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मूर्ति स्थापना से शुरू होकर दस दिन की पूजापाठ के बाद अनंत चतुर्दशी पर मूर्ति के जल विसर्जन पर समाप्त होगा। सामूहिक महोत्सव के लिए लोग भगवान गणेश की तीन से आठ फुट ऊं ची सुंदर मूर्तियां बनवा रहे है।
चितरंजन व सन्दीप बनर्जी ने बताया कि ये मूर्तियां प्लास्टर आफ पेरिस व नारियल के जूट से बनती है। ये वजन में काफी हल्की होती है। पानी में इनके विसर्जन से प्रदूषण भी नही होता है। घर पर स्थापना कर पूजापाठ के लिए भी लोग बाजार से भगवान गणेश की छोटे आकार की मूर्तियां खरीद रहे है। नगर के दुकानदारो ने बताया कि घरों के लिए श्रद्धालु पत्थर या चीनी मिट्टी से बनी  डेढ$ दो फुट की ऊंचाई वाली मृर्तियां खरीद रहे है। बाजार में भगवान गणेश की अलग—अलग मुद्रा व आकार की मूर्तियां पचास रुपये से 3 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *