Uncategorized

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से मची अफरा—तफरी

बहादराबाद।
थाना क्षेत्र के मूलदासपुर माजरा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा—तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी देर तक वहां से धमाकों की आवाजें आती रहीं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार फैक्ट्री परिसर में कुछ पशु बंधे हुए थे जो आग में जल गए।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के मूलदासपुर माजरा में एक पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। फैक्ट्री में लगातार पटाखों का निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। काम कर रहे कर्मचारियों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया फिर जान बचाकर बाहर की ओर भागे। धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड$ जमा हो गई। उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। वहीं हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया। बताया गया कि इस हादसे में दीप चंद्र और रोमी घायल हुए हैं। विस्फोट में वहां बंदी 4 गाय व उनके बच्चे मौत का शिकार हो गए। प्रारंभिक जांच से पता चला कि फैक्ट्री मालिक ने फुलझड$ी बनाने का लायसेंस ले रखा था, परन्तु वहां पटाखे बनाए जा रहे थे, जिनमे विस्फोट के कारण आग ला गई और सबकुछ तबाह हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *