Uncategorized

कंप्यूटर सेंटर संचालक व युवकों के बीच विवाद

– पुलिस ने किया 49 युवकों का शांतिभंग में चालान
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र की मीनाक्षीपुरम कालोनी में मार्केटिंग कंपनी ग्रुप से जुड$े युवकों और कंप्यूटर सेंटर संचालक के बीच विवाद हो गया। संचालक ने अपने यहां हुई चोरी के मामले में ग्रुप से जुड$े कुछ लोगों पर शक जताया। जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। ग्रुप से जुड$े सभी युवक मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद हंगामा बढ$ गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 49 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया। इतनी अधिक संख्या में लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि अजय कुमार निवासी सारकुर डेरा थाना भवन शामनी, विरेन्द्र कुमार निवासी भोगतई थाना नसीराबाद जिला रायबरेली, अनुराग निवासी थाना नसीराबाद जिला रायबरेली, अमन निवाड$ी थाना डी जिला रायबरेली, सुनील निवासी थाना फुरसतगंज जिला रायबरेली,  अंकित निवासी सीतारुपर तान जी जिला रायबरेली, सचिन निवासी बहुतई थाना नसीराबाद जिला रायबरेली, गुलशन निवासी नसीराबाद रायबरेली, विशाल निवासी चकबाग नसीराबाद जिला रायबरेली, रविन्द्र निवासी फतेहपुर मोहईया थानाजायज जिला अमेठी, नरेश निवासी महगाया थाना उदयनगर जिला भरतपुर मोहागढ$, रजन निवासी महंगा थाना नसीराबाद, मनभीत निवासी आयदीध थाना अमेठी जिला रायबरेली, लवकुश निवासी पूरन इत्थू थाना डी जिला रायबरेली, विशाल निवासी पूरन ईदयू थाना डी जिला रायबरेली, खुर्शीद निवासी गांव डी रायबरेली, दीपक कुमार निवासी रानीका पुखा लोनी कटरा जिला बाराबंकी, श्यामू निवासी थाना मोहगान जिला अमेठी, राजू जिला अमेठी, करन निवासी पहलेपार थाना जायस जिला रायबरेली, अमित कुमार निवासी इस्सामपुर रामपुरजिला सहारनपुर, अनिकेत निवासी बडोका थाना नागल, अंकित निवासी थाना नसीराबाद जिला रायबरेली, विनय कुमार निवासी दुर्गेवपुरम कुमवर मऊ राजापुर नसीराबाद, रमनदीप निवासी हनीफ पठानपुर थाना डोरी गंज जिला अमेठी, मुकेश निवासी निगोहर थाना पुरसतगंज जिला रायबरेली, अजीत निवासी अहिंस की सरया थाना अमेठी जिला सुल्तानपुर, इंजीत निवासी पुरेमामा भोजी थाना जायस जिला अमेठी, शिवम कुमार निवासी मऊ थाना जिला रायबरेली, अक्षय कुमार निवासी पलिया थाना शिवगढ$ जिला रायबरेली, राजदीप निवासी ग्राम पिन्डोकी धाना शिवगढ$ जिला रायबरेली, मनीष कुमार निवासी थाना शिवगढ$ जिला रायबरेली, मिश्री नाथ निवासी उमरपुर बिरखावा ताना मिलेरिया जिला रायबरेली, कर्मराज निवासी थाना डी जिला रायबरेली, रोहित निवासी मऊ थाना डी जिला रायबरेली, सूरज निवासी कुरैशी थाना डी जिला सहारनपुर, शुभम निवासी गुलहरिया थाना गौर गंज अमेठी, अभिषेक निवासी संताव थाना गुरुवरणभ गंज रायबरेली, आदेश यादव निवासी ग्राम सलोम थाना नसीराबाद जिला रायबरेली, धीरज कुमार निवासी परईया बवनपुर थाना नसीराबाद रायबरेली, आशीश कुमार निवासी ग्राम पूरे पाफीम थाना नसीराबाद रायबरेली, मांगे राम निवासी पूरई बवनपुर थाना नसीराबाद जिला रायबरेली, पंकज निवासी थाना नसीर बाद जिला रायबरेली, अंकित पाल निवासी पूरे आवर थाना फुरसतगंज जिला अमेठी, सुखराय निवासी मनचातेपुर थाना हिलेरिया जिला रायबरेली, अनुप कुमार निवासी हिम्मतपुर थाना मोरावन जिला उन्नाव, गुड्डु निवासी कानपुर थाना अंगरकटी जिला कानपुर, राजा पुत्र रामशंकर निवासी मऊ जिला रायबरेली, मुकेश कुमार निवासी मऊ थाना डी जिला रायबरेली को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *