हरकी पैड़ी के पास स्नान करने के दौरान एक बच्चा अंशु जो कावड लेने हरिद्वार आया था। वह स्नान करने के दौरान गंगा जी के तेज बहाव में बहने लगा। मौके पर आपदा राहत दल टीम 40वीं वाहिनी पीएसी दल द्वारा सुरक्षित बचाया गया। बचाव टीम में एएसआई विशन सिंह खडका, हेडकांस्टेबल मनोज बिष्ट, अनिल पाल, कांस्टेबल रवि वालिया व नंदन सिंह शामिल रहे।





















































