उत्तर प्रदेश उत्तराखंड क्राइम

मानव तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार

लक्सर।
पोक्सो एक्ट की धाराओ के आरोपित को पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर एक और बडा खुलासा किया है। लक्सर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा आरोपित से पूछताछ करने के बाद उसके द्वारा बताए गए स्थानों से अपह्त किए गए दो बच्चे भी बरामद किए गए है।

लक्सर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा एक एसे मामले का खुलासा किया गया है। जिसमे चाइल्ड लाइन और अनाथ आश्रम की आड में मुस्ताक कादरी नामक कुख्यात आरोपित मानव तस्करी को अंजाम दे रहा था। इस संयुक्त कार्यवाही में अपहृत कर बेचे गए दो बच्चे भी सकुशल बरामद कर लिए गए है। जिनमें से एक दिल्ली बस अड्डे से तो दूसरा गाजियाबाद से अगवा कर देहरादून और बदायूं में बेच दिया गया था। विगत 21 अगस्त को लक्सर निवासी एक महिला की तहरीर पर नाबालिक बच्ची को किसी अज्ञात द्वारा बहला—फुसलाकर कोल्ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर किसी होटल में कृत्य किए जाने की शिकायत की गई थी। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बारीकी से मामले की जांच पड$ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लग गए थे। जिन्हें खुफिया और मुखबिर तंत्र के नेटवर्क में सर्कुलेट कर दिया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आखिरकार 16 नवंबर की देर शाम लक्सर रेलवे स्टेशन से एक मुखबिर ख$ास की सूचना पर आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया। जिससे सख्त पूछताछ करने पर सामने आया कि मानव तस्कर मौहम्मद मुस्ताक कादरी के विरुद्ध पूर्व से ही दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना में एक मुकदमा दर्ज चल रहा है। फिलहाल आरोपित को हवालात भेज दिया गया है। वही इस बडी कामयाबी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा भी लक्सर कोतवाली पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रशंसा की गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *